28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल समस्या को लेकर जाम की सड़क, युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

मंझौली वार्ड 14 में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को एसएच 2 को घंटों जाम करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.

प्रतिनिधि, बिक्रम

भीषण गर्मी में बिक्रम नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. मंझौली वार्ड 14 में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को एसएच 2 को घंटों जाम करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया.

इस दौरान एक युवक द्वारा आत्म दाह की कोशिश भी की गयी.

बिक्रम प्रखंड के मंझौली ग्राम के वार्ड 14 में पेयजल की गंभीर समस्या है. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड में सरकार की नल जल योजना पूरी तरह फेल है. चापाकल सूख गये गये हैं. भीषण गर्मी में लोग पानी पानी के लिए तरस रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एसएच 2 को लगभग दो घंटे तक पूरी तरह जाम रखा गया. इ,स वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने अपने शरीर पर किरासन तेल उझल कर आत्म दाह करने की कोशिश की जिसे लोगों ने बचा लिया. मौके पर बिक्रम बीडीओ पंकज कुमार, सीओ स्वयं प्रभा और थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तब जाम हटा. बीडीओ पंकज ने बताया कि पीएचइडी से दो बार कोशिश की गयी, लेकिन एनओसी नहीं मिलने से व्यवस्था नहीं हो पायी है.

बहुत जल्द जल आपूर्ति करा दी जाएगी. वहीं स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने वार्ड में दो दिनों के भीतर हाथी चापाकल लगवाने की बात कही है.

जगवंदन संस्थान के एमडी साकेत सिंह ने भी जलापूर्ति की त्वरित व्यवस्था करने की बात कही है. सड़क जाम का नेतृत्व सुधीर कुमार, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, शम्भू साव,सुनील कुमार, चिंटू कुमार, करमु चौहान, मंजू देवी,सरोज देवी, गायत्री देवी, सोना देवी, नीलम देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel