24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरासत से भागने के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मारी पैर में गोली

पटना पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है. अपराधियों के फायरिंग करने या भागने के दौरान पुलिस जवाबी कार्रवाई कर रही है.

संवाददाता, पटना/खुसरूपुर/दानापुर पटना पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है. अपराधियों के फायरिंग करने या भागने के दौरान पुलिस जवाबी कार्रवाई कर रही है. खुसरूपुर व दानापुर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया. इसके पूर्व भी पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा में गार्ड राजा की हत्या और दुकानदार जितेंद्र कुमार को गोली मार कर जख्मी करने के आरोपी इशू कुमार ने बिहटा इलाके में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे भी पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 11 जून को हुई थी. फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई कर पुलिस ने किया गिरफ्तार : शनिवार की अहले सुबह कई कांडों के आरोपी अंगेश को खुसरूपुर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरदासबिगहा इलाके में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे थाना पर लाकर पूछताछ की गयी और हथियार व छीने गये सामान के संबंध में जानकारी ली गयी. अंगेश की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के लिए वह पुलिस टीम को गंगा दियारा क्षेत्र में ले गयी. इसके बाद वह भागने लगा और छिपाये गये हथियार को निकाल कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. लेकिन पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं रूका और फायरिंग करते हुए भागता रहा. इसके बाद पुलिस ने पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने अंगेश को गिरफ्तार कर लिया है. अंगेश के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन कांड दर्ज हैं. फिलहाल यह दो हत्या के प्रयास व एक छिनतई के केस में वांटेड था. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. अंगेश पर पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने व फायरिंग करने का एक और केस खुसरूपुर थाने में दर्ज किया गया है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घायल अंगेश को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रमुख के भतीजे की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गोली मार किया गिरफ्तार शुक्रवार को दानापुर थाने के सुल्तानपुर त्रिमूर्ति नगर व डाॅ डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल गेट के समीप गली में पूर्व प्रमुख सुनील राय के भतीजा श्रवण कुमार की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी विवेक ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए विवेक के पैर में गोली मार दी और जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया. विवेक ने श्रवण की मामूली विवाद के कारण हत्या कर दी. पुलिस दबिश के बाद विवेक ने शुक्रवार को ही थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि हत्या करने में इस्तेमाल की गयी पिस्टल को उसने दानापुर के सीढ़ी घाट इलाके में बालू के अंदर छिपा दिया था. बदले की नीयत से श्रवण की हत्या की विवेक ने बताया कि श्रवण के छोटे भाई के साथ 27 अप्रैल को बाइक से धक्का लगने के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. इसके कारण उसने बदला लेने की नीयत से श्रवण की हत्या कर दी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की देर रात सीढ़ी घाट इलाके से पिस्टल को बरामद करने की कोशिश की. लेकिन विवेक ने बालू के अंदर छिपाये गये पिस्टल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बच गये. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद विवेक काे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. साथ ही पिस्टल जब्त कर ली गयी है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर चार राउंड फायरिंग की गयी. आत्मरक्षा करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली मारी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel