प्रतिनिधि, मसौढ़ी : धनरूआ थाना क्षेत्र की गोविंदपुर बौरही पंचायत के सेवती गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बुलायी गयी पंचायत अचानक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी. पंचायती के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. इस दौरान लगभग दर्जन भर राउंड गोली चली, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सहरसा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, उनके पुत्र सावन कुमार व भतीजे रोहित कुमार शामिल हैं. सावन कुमार को तीन गोलियां लगी हैं, जबकि रोहित कुमार के पेट में गोली लगने से उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह सारण् जिले के नया गांव के निवासी हैं और सेवती गांव में उनकी ससुराल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. घायलों में उनका बेटा और भतीजा भी शामिल है.
नौ बीघे जमीन को लेकर दो वर्षों से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि विवाद नौ बीघे जमीन को लेकर है, जिस पर पिछले दो वर्षों से दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. तीन दिन पहले एक पक्ष द्वारा खेत की जुताई किये जाने पर विरोध हुआ था, जिसके बाद रविवार को समझौते के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत के दौरान जब एक पक्ष ने जमीन के कागजात दिखाये, तो दूसरे पक्ष ने उसे फर्जी करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया. देखते-ही-देखते माहौल गर्म हो गया और दोनों ओर से रोड़ेबाजी व फिर फायरिंग शुरू हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटनास्थल से 11 खोखे बरामद किये हैं. डीएसपी-2 कन्हैया कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सुरेंद्र सिंह के आवेदन पर नौ नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है, पुलिस सतर्कता बरत रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है