दानापुर. बुधवार दोपहर में रूपसपुर-दीघा नहर रोड में बेलगाम इ-रिक्शा के चालक ने संतुलन खो देने से यात्री भरे इ-रिक्शा नहर में गिर गया. स्थानीय लोगों ने नहर में गिरे यात्रियों को सुरक्षित निकाला. बताया जाता है कि इ-रिक्शा पर नौबतपुर से चार बच्चों और दो महिला को लेकर जलालपुर जा रहा था. इसी दौरान रूपसपुर नहर रोड से जलालपुर जाने के लिए संर्कीण रास्ते से इ-रिक्शा पार कर रहा था. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में गिर गयी. यात्री से भरे इ-रिक्शा नहर में गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.सैदपुर नहर में अनियंत्रित हो गिरा इ-रिक्शा, चालक को बचाया पटना सिटी. आलमगंज थाना के अरफाबाद कॉलोनी नहर रोड में बुधवार को एक इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर सैदपुर नहर में गिर गया. हादसा में इ-रिक्शा का चालक किसी तरह बचा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बजरंगपुरी से नहर पार कर इ-रिक्शा अरफाबाद कॉलोनी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अरफाबाद काॅलोनी जाने के रास्ते में बनी पुलिया पर इ-रिक्शा को मोड़ने के क्रम में अनियंत्रित होकर नाले में गिर पडा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग जुटे और चालक को बचाया. वहीं क्रेन से इ-रिक्शा को नहर से निकाला. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पुलिया के एक किनारे बैरिकेडिंग टूट गयी है. जिससे खतरा बना रहता है. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू ने बताया कि बैरिकेडिंग मरम्मत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखा जायेगा. ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है