एसआइआर पर 19 को दिल्ली में ‘इंडिया’ करेगा ठोस निर्णय
संवाददाता, पटना
महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बिहार में एसआइआर और उसकी प्रक्रिया को लेकर जो शक पहले से था, वो अब हकीकत में सामने आ गया है. चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. दिल्ली और बिहार में चुनाव आयोग से इंडिया महागठबंधन के नेताओं का शिष्टमंडल मिला ,लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की.सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी अनुपालन चुनाव आयोग द्वारा नहीं किया जा रहा है.19 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बैठक होगी, जिसमें वो भी शामिल होंगे. वहीं, ठोस निर्णय होना है. कहा कि बिहार में 12 से 15%वोटर के नाम काटने की तैयारी चल रही है. फर्जीवाड़ा करेंगे इसकी आशंका थी : राजेश राम
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ये फर्जीवाड़ा करेंगे इसकी आशंका पहले से थी.चुनाव आयोग के कार्यों से अब इसकी पुष्टि हो रही है. खोज-खोज कर लोगों के नाम फर्जी तरीके से बाहर किये जा रहे हैं. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश चल रही है. माले के धीरेंद्र झा, सीपीआइ की निवेदिता झा और सीपीआइएम के अरुण कुमार ने कहा कि हम आम जनता के बीच जा रहे हैं. मौके पर सांसद प्रो मनोज झा व संजय यादव, शक्ति सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है