22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के तीन वकील भेजे गए जेल, रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई

Railway Claim Scam: रेलवे क्लेम घोटाले में बुधवार को पटना, नालंदा और मंगलुरु समेत चार स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसमें ईडी की टीम ने तीन अधिवक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Railway Claim Scam: पटना के तीन वकील जेल भेजे गए हैं. रेलवे क्लेम घोटाले में बुधवार को पटना, नालंदा और मंगलुरु समेत चार स्थानों पर छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने तीन अधिवक्ताओं को गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता परमानंद सिंह, विद्यानंद सिंह और विजय कुमार की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर हुई है. गिरफ्तार करने के बाद इडी ने आरोपियों को विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.

राशि का बड़ा हिस्सा हड़पने के मामले में हुई थी छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने रेलवे के अज्ञात लोक सेवकों विद्यानंद सिंह, परमानंद सिंह, विजय कुमार और अन्य के खिलाफ आइपीसी, 1860 और पीसी एक्ट, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत रेलवे दावा न्यायाधिकरण, पटना (आरसीटी) में दायर, अनियमितता और अपराध के संबंध में सीबीआइ पटना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी. जांच में यह प्रमाण पाया गया कि इस आपराधिक साजिश में आकस्मिक मृत्यु, दावा मामलों में दावेदारों को दी गयी राशि का केवल एक हिस्सा ही दावेदारों को मिला, जबकि बड़ा हिस्सा साजिशकर्ताओं ने हड़प लिया.

अपने खाते में राशि ट्रांसफर करा लिए थे वकील

ईडी की जांच से पता चला है कि एडवोकेट विद्यानंद सिंह और परमानंद सिन्हा और एडवोकेट विजय कुमार सहित उनके वकीलों की टीम ने लगभग 900 मामलों को निबटाया. इसका निबटारा न्यायाधीश आरके मित्तल ने आदेश जारी कर किया. दावेदारों को लगभग 50 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था. यह पता चला है कि एडवोकेट विद्यानंद सिंह और उनके वकीलों की टीम ने दावेदारों की जानकारी के बिना उनके बैंक खाते खोले और उनका संचालन किया और इन दावेदारों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान का उपयोग करके रेलवे से प्राप्त दावा राशि को अपने खातों में स्थानांतरित कर लिया या नकद निकाल लिया.

Also Read: सरकार की इस पहल से बच रही है लोगों की जान, बिहार के इस जिले में सबसे ज्यादा गुड सेमेरिटन

कई रिकॉर्ड हुए बरामद, आगे की जांच जारी

ईडी को अपनी जांच और तलाशी के दौरान वकीलों और जज द्वारा उनके नाम पर अर्जित संपत्तियों की जानकारी मिली. यही नहीं दावेदारों द्वारा हस्ताक्षरित खाली बैंक चेक और साइन किये गये खाली कागजात सहित भौतिक और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel