बिहटा. आइआइटी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. गिरफ्तार अभियुक्तों में अल्हनपुरा निवासी सोनू कुमार, बनवारीपुर निवासी धर्मदेव कुमार, साजन कुमार और कृष्णा कुमार, रायडीह निवासी पप्पू कुमार, साधु उर्फ महेश कुमार, आनंदपुर निवासी सुंदर राय तथा डिहरी निवासी सतीश कुमार हैं. सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे. नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने सभी अभियुक्तों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है