संवाददाता, पटना पटना जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने झारखंड के साहेबगंज रामपुरा के आठ नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी गिरोह से मुक्त करा दिया. इस गिरोह के सदस्य तारिक अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनवर मूल रूप से साहेबगंज के रामपुरा के लाल बथानी संरपंच टोला मखमलपुर का रहने वाला है. यह अपने ही गांव के बच्चों को गुजरात के सूरत में साड़ी कढ़ाई का काम कराने के लिए भागलपुर सूरत एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. अनवर के खिलाफ जीआरपी पटना जंक्शन में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि जीआरपी व आरपीएफ की टीम भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस की एस-3 बोगी में चेकिंग करते हुए पहुंची. इस दौरान आठ नाबालिग बच्चों को बोगी में देखा और पूछताछ की तो यह पता चला कि अनवर उन लोगों को बाल मजदूरी कराने के लिए सूरत ले जा रहा है. जहां उससे साड़ी कढ़ाई का काम कराया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने अनवर को पकड़ लिया और बच्चों को मुक्त करा दिया. साथ ही उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया और बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है