28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के आठ बदमाश धराये

patna news: दानापुर. पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

दानापुर. पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार माेकरी अरवल, दीपक कुमार काजीचक रासीमपुर अरवल, आर्यन राज अरवल, प्रिंस कुमार राजापर अरवल, विक्की कुमार हथियौरी पकडीवरमा नवादा, सत्येंद्र प्रसाद मिरिविद्या चक्रवाय वारिसलीगंज नवादा व आयुष कुमार रसनपुर जमालपुर वारिसलीगंज नवादा निवासी है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 43, 200 नकद रुपये, 10 स्मार्ट फोन, एक बाइक, एक कार, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एक आइडी कार्ड, दो स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंक की 6 पासबुक, 3 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड, एक मोटर आइडी कार्ड, स्कैनर व दो सिम कार्ड बरामद किया गया है. सोमवार को एएसपी भानू प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय साइबर गिरोह को बदमाश पटना, नवादा, अरवल जिले से संचालित करते हैं.

एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी टीम गठित की गयी है. टीम ने गिरोह के मुख्य सदस्य निरंजन कुमार को नासरीगंज पुलिस के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार निरंजन की निशानदेही पर टीम ने अरवल, नवादा व वारिसलीगंज से गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग गिरोह द्वारा बिहार के अलावा राजस्थान, जयपुर, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना समेत अन्य राज्यों में नेटवर्क चलता था. एएसपी ने कहा कि गैंग के सदस्य पटना, नवादा, अरवल जिले के रहने वाले हैं. यह लोग नालंदा जिले के लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका अकाउंट खरीद लेते थे और पैसे देने का लालच देकर उनके अकाउंट का इस्तेमाल करते थे.

तरह-तरह का प्रलोभन दे करते थे ठगी

गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि लॉटरी लगने वालों को पैसा देने के नाम पर, लोन दिलाने, गाड़ी खरीदना और अपने आप को आर्मी का जवान बात कर सामान बेचने के नाम पर उन्हें लिंक भेजता था और उस लिंक पर जब कोई क्लिक करता था तो उसका अकाउंट खाली हो जाता था. केवाइसी अपडेट कराने, डेबिट कार्ड बंद होने, गेम एप पर बोनस के नाम पर लालच देकर उनका बैंक डिटेल हासिल कर लेते थे. इसके बाद ऑनलाइन ठगी करते थे. एएसपी ने बताया कि राजस्थान के कोतवली थाने में 90 हजार का साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है. जो नवादा में खाता से निकासी किया गया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार नासरीगंज पुलिस चौकी के पास फर्जी पता पर रहकर गिरोह का संचालित करता था. एएसपी ने बताया कि जयपुर व आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel