22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदले गये बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र सहित आठ थानेदार

एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को पटना के बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र सहित आठ थानों के थानेदार को बदल दिया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गयी है.

संवाददाता, पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को पटना के बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र सहित आठ थानों के थानेदार को बदल दिया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गयी है. एसएसपी ने हाल के दिनों में कई थानों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान केस पेंडिंग होना, बेहतर गश्ती न होना आदि बिंदु पर जांच की थी. इस दौरान पटना के सात थानेदारों की कार्यशैली से एसएसपी संतुष्ट नहीं हुए थे. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद से हाल में ही एसएसपी ने स्पष्टीकरण भी मांगा था. एसएसपी ने तमाम पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया था. लेकिन बुद्धा कॉलोनी व पाटलिपुत्र थाने के कई पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग करने नहीं निकले थे. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह की जगह पर दीघा कांड के पर्यवेक्षी पदाधिकारी विजय कुमार यादवेंदू को थानेदार बनाया गया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार को हटा कर उनके जगह पर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन को तैनात किया गया है. जबकि बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह और पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. इसी प्रकार, बिहटा के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है और उनकी जगह पर खगौल थाने के कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी शशि कुमार राणा को थानेदार बनाया गया है. जबकि पुलिस केंद्र में तैनात कुमार अभिनव को खगौल व शाहपुर थाने का कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. आलमगंज के थानाध्यक्ष राजीव कुमार को हटा कर फुलवारीशरीफ थाने का कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बना दिया गया है और उनकी जगह पर राहुल कुमार ठाकुर को तैनात किया गया है. राहुल कुमार ठाकुर पूर्व में खाजेकलां थाने में थानेदार थे. हाल में ही इन्होंने दूसरे जिले से पटना पुलिस में योगदान दिया है. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को मोकामा थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय को दीघा थाने का कांड का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही साइबर थाने में तैनात अमित कुमार को एयरपोर्ट थाने का थानेदार बनाया गया है. पंडारक थानाध्यक्ष साधना कुमारी को वापस पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. फिलहाल पंडारक थाने की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel