मसौढ़ी. धनरूआ थाना की बीर पंचायत स्थित डोमनबिगहा गांव के उदल यादव के घर पर दर्जनों लोग हरवे हथियार के साथ बुधवार की दोपहर पुरुष व महिला सदस्यों के साथ मारपीट की. इस दौरान दस राउंड फायरिंग भी की. जिससे एक वृद्ध जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर सूचना पाकर मौके पर धनरूआ पुलिस पहुंची और मामले की जांच की साथ ही मौके से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया. इस संबंध में उदल यादव की पत्नी रेखा देवी ने गांव के बिनोद यादव, प्रिंस कुमार, राकेश यादव, मुकेश यादव, दिलखुश कुमार व बिनोद यादव की पुत्री पूंजिया देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद अभिभावकों के बीच उत्पन्न हुए तनाव बताया जा रहा है. मारपीट में रेखा देवी जख्मी हो गयी. इसी दौरान आरोप है कि जब रेखा देवी के ससुर रामाशीष यादव उर्फ भूंडे वहां बच्चे पहुंचे तो बिनोद यादव अपने दो नाली बंदूक से उन्हें जान मारने की नीयत से गोली मार दी. गोली उनके पैर में जा लगी व वहीं गिर गये. थानाध्यक्ष शुभेन्दु कुमार ने बताया कि रेखा देवी ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मौके से चार खोखा बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है