संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम बुधवार को पटना पहुंच गयी है. अपने तीन दिवसीय दौरे में टीम के सदस्य गुरुवार को एक स्थानीय होटल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रमंडलों के आयुक्त और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी. इसके बाद टीम के सदस्य शुक्रवार को चार भागों में बंटकर सभी प्रमंडलों के आयुक्त व जिलाधिकारी की उपस्थिति में सभी जिलों के इआरओ और एइआरओ के साथ प्रशिक्षण बैठक करेगी. भारत निर्वाचन आयोग की टीम में डीइसी मनीष गर्ग, भानु प्रकाश येतुरू, परामर्शी एनएन बूटोलिया, पीआर सचिव अरविंद आनंद,निदेशक बिद्यारानी कोंथोजम, मनोज सी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और सचिव पवन दीवान शामिल हैं. गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोग की टीम की बैठक सीइओ के साथ होगी. उसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. शुक्रवार को आयोग की एक टीम मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के साथ बेगूसराय में, तो दूसरी टीम तिरहुत और सारण जिला के साथ मोतिहारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी. तीसरी टीम पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडल के साथ पूर्णिया में तो चौथी टीम पटना और मगध प्रमंडल के साथ पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है