संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट के 15 शिक्षक सदस्यों के पद के लिए शुक्रवार को चुनाव कराया गया. सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चुनाव की प्रक्रिया जारी रही. सीनेट सदस्यों के चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये थे. जिसमें बूथ संख्या एक पर पीठासीन पदाधिकारी डॉ सादिक हुसैन और बूथ संख्या दो पर पीठासीन पदाधिकारी प्रो परिमल खान ने मतदान की प्रक्रिया पूरी करवायी. चुनाव यूनिट 1 के ओबीसी कैटेगरी, यूनिट 2 के एससी कैटेगरी व ग्रुप इ के कुल चार पदों के लिए शिक्षकों ने मतदान किया. कुल 15 सीटों के लिए आयोजित चुनाव में आठ शिक्षक निर्विरोध चुने गये. यूनिट एक में 132 शिक्षक मतदाताओं में से 115 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि यूनिट 2 में 210 शिक्षक मतदाताओं में से 178 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही यूनिट 2 के ग्रुप ए में कुल 50 शिक्षक मतदाताओं में से 47 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर तीन बजे से सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी व विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रो शालिनी ने मत पत्रों की गिनती शुरू करने की घोषणा की. मत पत्रों की गिनती के बाद मतदान अधिकारी प्रो शालिनी ने विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की. सभी नव निर्वाचित सीनेट सदस्यों को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो शालिनी, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार, सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्य व शिक्षकों ने बधाई दिया है. शनिवार को सीनेट का चुनाव कर्मचारी संवर्ग में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच विश्वविद्यालय अनुसद भवन में होगा.विभिन्न कैटेगरी में चुने गये सीनेट सदस्य
यूनिट 1
ग्रुप ए
डॉ मनोज प्रभाकर (निर्विरोध)
डॉ विजेता सिंह (निर्विरोध)ग्रुप बी
डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता( निर्विरोध)ग्रुप सी
डॉ सत्येंद्र दत्त मिश्रा (निर्विरोध)यूनिट 01 (ओबीसी)
डॉ शिव शंकर सिंह (विजयी)कुल प्राप्त मत: 64
डॉ दिलीप कुमारकुल प्राप्त मत: 49
यूनिट 01
(एससी कैटेगरी)-01 रिक्त
(एसटी कैटेगरी)प्रो विनय सोरेन (निर्विरोध)
यूनिट -02
ग्रुप डी
डॉ नकी अहमद जॉन (निर्विरोध)डॉ जियाउल हसन (निर्विरोध)
ग्रुप इ
डॉ सलीम जावेद (विजयी)
कुल मत प्रथम वरीयता-21डॉ शोभन चक्रवर्ती (विजयी)
कुल मत प्रथम वरीयता-18डॉ सशी रंजन
कुल मत प्रथम वरीयता-06एससी कैटेगरी
डॉ दीप नारायण – कुल मत प्रथम वरीयता 54 (विजयी)प्रेम प्रकाश पंकज- कुल मत प्रथम वरीयता- 41
डॉ वाल्मीकि राम-कुल मत प्रथम वरीयता-39रिशु राज- कुल मत प्रथम वरीयता-26
एस टी कैटेगरी
डॉ सुप्पन प्रसाद सिंह (निर्विरोध)
ओबीसी कैटेगरी 02 सीट (रिक्त)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है