पटना. राजद के चुनावी अभियान गीत ‘तेजस्वी अबकी अईहें गे’पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव गाना गायें या वादा करें, इससे उनकी असलियत नहीं बदल सकती. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, तेजस्वी अबकी अईहें नहीं, जेल जईहें. मिश्र ने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों को सत्ता से दूर रखने का मन बना चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपने बेटे-बेटियों और परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है