संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की ओर से आयोजित स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बुधवार को कैंपेनिंग में 21 उम्मीदवारों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कैंपेनिंग के जरिये अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित की. बॉस्केट बॉल ग्राउंड में सभी उम्मीदवारों ने दी गयी जगह पर अपने-अपने हैंडमेड पोस्टर लगाये. पोस्टर में उन्होंने अपना नाम, तस्वीर, अपने अचीवमेंट का सर्टिफिकेट, पोस्ट और मुद्दे लिखे थे. इसमें उनका साथ उनकी दोस्तों ने भी दिया, जो वहां खड़ी होकर वोट करने की अपील भी करती दिखीं. इसके अलावा छात्राओं ने क्लास में भी जाकर कैंपेनिंग की. ऑनलाइन मोड में सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी छात्राओं ने किया अपने पोस्टर और वीडियो को शेयर किया. इस इलेक्शन में सेकेंड इयर की छात्राएं उम्मीदवार होती हैं और वहीं वोटिंग का हिस्सा बनती हैं.4 बजे के बाद कैंपेनिंग, एक दिन का रेस्ट
शाम 4 बजे के बाद कॉलेज कैंपस में उम्मीदवारों ने अपना प्रसार-प्रचार बंद कर दिया. वहीं रूल्स के मुताबिक कैंपेनिंग समाप्त होते ही कैबिनेट मेंबर्स की ओर से सारे पोस्टर को हटा दिया गया. अब एक दिन का रेस्ट होगा जिसके बाद 21 मार्च को चुनाव होगा. इलेक्शन वाले दिन छात्राओं को 9.30 बजे कॉलेज आ जाना है और 10 बजे गेट बंद कर दिया जायेगा. जो छात्राएं उपस्थित होंगी वहीं पांच पदों के उम्मीदवारों के लिए वोटिंग करेंगी. वोटिंग करने वाली छात्राओं को चार अटेंडेंस मिलेगा. इलेक्शन वाले दिन ही रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. चुनाव की पूरी जिम्मेदारी पॉलिटिकल साइंस विभाग को सौंपी गयी है.कैबिनेट के पद ® उसके उम्मीदवार, कक्षा
प्रीमियर : अनुष्का देव (कॉमर्स ए एंड एफ), माहरुख फिरदौस (हिस्ट्री), निकिता आनंद(बीबीए)जेनरल सेक्रेटरी : हर्षिता (हिस्ट्री), जागृति कुमारी (मैथ), सौम्या वर्तिका (अंग्रेजी), रिया कुमारी (पॉलिटिकल साइंस), अन्विता सिंह (बीबीए), शिल्पी कुमारी (हिंदी), फैजा मुनव्वर (कॉमर्स ए एंड एफ)कल्चरल सेक्रेटरी : वैष्णवी (हिस्ट्री), एना प्रधान (सोशिोलॉजी), राजनंदिनी सिंह (माइक्रोबायोलॉजी), ऋतु कुमारी (कॉमर्स)
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : खुशी (कॉमर्स ए एंड एफ), श्रुति कुमारी (फिजिक्स), रिया विश्वास (बीबीए), रिया नागवंशी(सोशियोलॉजी)इन्वायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी : शैलजा गौतम (जूलॉजी), मेघा कुमारी (अंग्रेजी), विदुषा सिंह (फिजिक्स)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है