26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : औद्योगिक इकाइयों को 15 दिनों में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

पटना में औद्योगिक इकाइयों को बिजली कनेक्शन लेना और भी आसान हो जायेगा. आवेदन के महज 15 दिनों में हर हाल में स्मार्ट मीटर इंस्टाल कर दिया जायेगा.

संवाददाता, पटना : राजधानी में औद्योगिक इकाइयों को बिजली कनेक्शन लेना और भी आसान हो जायेगा. आवेदन के महज 15 दिनों में हर हाल में स्मार्ट मीटर इंस्टाल कर दिया जायेगा. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए पेसू समेत अन्य सभी बिजली कंपनियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, बिजली अधिकारियों ने बताया कि पेसू अंतर्गत बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 19 किलोवाट का नया कनेक्शन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी होगी. इसके अलावा नये कनेक्शन पर 1.5 प्रतिशत की सब्सिडी भी देने का निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार स्मार्ट मीटर इंस्टाॅलेशन के लिए नया स्टॉक आ चुका है. फिलहाल शहर के 13 बिजली प्रमंडलों में 10 हजार बैकलॉग हैं, जिनके लिए मीटर मुहैया कराया जा रहा है.

खंभों को नहीं लगेगा कार्बन, कई मुहल्लों में कॉपर तार से की जा रही फेंसिंग

बारिश के मौसम में खंभों में कार्बन की समस्या को रोकने के लिए कॉपर फेसिंग का काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए बीते कुछ दिनों से कई मुहल्लों में इमरजेंसी शटडाउन कर कॉपर तार की बिजली खंभों से बाइडिंग की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों में पेसू वेस्ट के हाथीखाना मोड़, सगुना मोड़, गैस गोदाम रोड, मधुपल्ली कॉलोनी, कुसूमपुर, शिवपुरी, हारुण नगर, स्टेशन रोड, बजरंग बली कॉलोनी, सीआइएसएफ कैंपस समेत कई इलाकों में इमरजेंसी शटडाउन कर बिजली खंभों में कॉपर तार से फेंसिंग की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सात दिनों में इस काम को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel