प्रतिनिधि, मनेर
शुक्रवार को सहालीचक मार्ग स्थित मौर्या आइआइटी के पास मनेर विद्युत सब स्टेशन के एक मानवबल के रूप में कार्यरत मिस्त्री की बिजली के ट्रांसफार्मर पर कार्य के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मनेर के इस्लामगंज के निवासी स्व.सफीक अंसारी के पुत्र असगर अंसारी उर्फ काला मिस्त्री मनेर ग्यासपुर मार्ग पर सहालीचक स्थित ट्रांसफार्मर में फेज बनाने के दौरान हाइटेंशन तार के करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अन्य बिजली कर्मी व स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में घटना स्थल से उठाकर मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। मगर वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत बताया।.लेकिन परिजनों उसे जीवित समझ कर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल एम्बुलेंस से लेकर दौड़ते रहे, लेकिन अन्य अस्पताल के डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया, जिसे परिजनों में कोहराम मच गया है. वही ग़ुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस के पास सड़क जाम कर आक्रोश जताया. वही लापरवाही करने वालों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित लोगों को पुलिस समझाने बुझाने में जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है