Patna News: पटना में बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखने के लिए 31 मार्च तक बकाया बिल जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग (PESU) ने बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है और ऐसे उपभोक्ताओं को SMS और ‘सुविधा ऐप’ के जरिए नोटिस भेजा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अगर निर्धारित समय तक बिल नहीं भरा गया, तो ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
7 लाख उपभोक्ताओं में कई अब भी पुराने मीटर पर निर्भर
पटना शहर में करीब 7 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 70% से अधिक ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है, लेकिन अभी भी कई लोग पुराने मीटर का ही उपयोग कर रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल 3% उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर की सूची में रखा गया है, जिनका स्मार्ट मीटर बैलेंस माइनस में जा चुका है या फिर उन्होंने कई दिनों से अपने मीटर को रिचार्ज नहीं किया है.
समय पर बिल न चुकाने पर होगी सख्त कार्रवाई
PESU के जीएम शंकरराम सिंह ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को पहले ही कई बार SMS और ‘सुविधा ऐप’ के जरिए अलर्ट भेजे जा चुके हैं, ताकि वे समय पर अपने बिल का भुगतान कर सकें. लेकिन इसके बावजूद कई उपभोक्ताओं ने अब तक बिल नहीं चुकाया है.
शहर के 13 बिजली प्रमंडलों में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की लिस्ट बनाई जा रही है, और अब तक 30 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया पाया गया है. अगर उपभोक्ताओं ने 31 मार्च तक अपना बकाया बिल नहीं चुकाया, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और बाद में कनेक्शन जोड़ने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा.
ये भी पढ़े: बिहार में हवाई यात्रा में उछाल! 20 साल में 17 गुना बढ़े यात्री, इन नए एयरपोर्ट से होगा और फायदा
बिजली विभाग की अपील – समय पर बिल चुकाएं और परेशानी से बचें
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करने की अपील की है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही, स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को समय पर रिचार्ज करने की सलाह दी गई है, ताकि उनके घर की बिजली बाधित न हो.