पटना . बिहार में बाढ़ और माॅनसून के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए ऊर्जा विभाग ने व्यापक तैयारी की गयी है. विभाग की ओर से बिजली कंपनी को निर्देश दिया गया है कि जलजमाव, पोल गिरने या तार टूटने की स्थिति में बिजली आपूर्ति को यथाशीघ्र बहाल किया जाए. इसके लिए जिलावार नियंत्रण कक्ष सक्रिय किये गये हैं, जो 24 घंटे आपात स्थिति की निगरानी करेंगे. सामान्य तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में दो से तीन घंटे के भीतर आपूर्ति बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है. बिजली कंपनियों ने संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त उपकरण, ट्रांसफॉर्मर, पोल और तार का भंडारण कर लिया है. बारिश के कारण यदि कहीं पोल गिरते हैं या तार टूटते हैं, तो तुरंत मरम्मत दल मौके पर भेजा जायेगा. इसके लिए प्रत्येक उपभोक्ता कार्यालय में टेक्निकल स्टाफ को स्टैंडबाय में रखा गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मोबाइल ट्रांसफॉर्मर और डीजी सेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है ताकि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल, जलापूर्ति केंद्र, और शहरी बसावट में बिजली बाधित न हो. विभाग ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से फील्ड का निरीक्षण करें और जलजमाव वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति को सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदम उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है