पटना. बिहार में बच्चों और किशोरों के सशक्तीकरण को लेकर गुरुवार को यूनिसेफ इंडिया और समाज कल्याण विभाग के बीच बैठक आयोजित हुई. इसमें दोनों पक्ष इस बात पर एकमत रहे कि विभागीय समन्वय को और प्रगाढ़ किया जाए. फील्ड स्तर पर पहुंच को बढ़ाया जाए. समुदाय-आधारित पहलों में निवेश किया जाए, ताकि राज्य के हर बच्चे और किशोर को गरिमा, समानता और अवसर की गारंटी मिल सके.इस दौरान विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी एवं यूनिसेफ इंडिया की चीफ ऑफ फील्ड सर्विसेज सोलेदाद हेरेरो मौजूद रहे. दोनों के बीच हुई इस अहम बैठक में यूनिसेफ की बिहार की प्रमुख मार्गरेट ग्वाडा भी उपस्थित रहीं. दोनों पक्षों ने राज्य में बच्चों और किशोरों के लिए प्रभावी सहयोग को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है