30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Employment in Bihar: रोजगार देनेवाली कंपनियों की बिहार में बढ़ी दिलचस्पी, सवा लाख कंपनियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Employment in Bihar: नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो वर्षों में एक लाख कंपनियों ने बिहार में निबंधन कराया है. पहले साल वित्तीय वर्ष 2015-16 में मात्र दो कंपनियों ने निबंधन कराया.

Employment in Bihar: पटना. बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छे दिन आनेवाले हैं. देश-विदेश की कंपनियों ने अब बिहार के लोगों को रोजगार देने में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है. नेशनल कॅरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर अब तक एक लाख 28 हजार से अधिक कंपनियों ने निबंधन कराया है. ये कंपनियां बिहार के लोगों को अपने यहां रोजगार देना चाहती हैं. हालांकि दो साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार के लिए काफी कम कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया था.

2017 में महज 49 कंपनियां का था निबंधन

नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक दो पिछले दो वर्षों में एक लाख कंपनियों ने निबंधन कराया है. पहले साल वित्तीय वर्ष 2015-16 में मात्र दो कंपनियों ने निबंधन कराया. 2016-17 में 49 कंपनियों, 2017-18 में 50 तो 2018-19 में मात्र 98 कंपनियों,2019-20 में 775, 2020-21 में 757 कंपनियों ने पंजीकरण कराया. कोरोना के बाद फिर से कंपनियों की संख्या कम हो गयी और 2021-22 में मात्र 614 कंपनियों ने पंजीकरण कराया, लेकिन 2022-23 में 39 हजार 599 कंपनियों एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 68 हजार 154 कंपनियों ने निबंधन करा लिया है.

एक साल के अंदर कितनी कंपनियों ने कराया निबंधन

2024-25 में भी कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है. अप्रैल में 5405, मई में 6699 तो जून में 6190 नई कंपनियों ने बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए पंजीकरण कराया है. यानी तीन महीने में ही 18 हजार 294 कंपनियों ने निबंधन कराया है. निबंधित कंपनियां बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले रोजगार मेले में शामिल होंगी और राज्य के बेरोजगारों को रोजगार देगी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

महाराष्ट्र के लिए सबसे अधिक कंपनियों ने निबंधन कराया

देश में अब तक 29 लाख 53 हजार 932 कंपनियों ने निबंधन कराया है. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के लिए पांच लाख 26 हजार 817 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, आंध्रप्रदेश के लिए 77 हजार 548, असम के लिए 67 हजार 713, छत्तीसगढ़ के लिए 53 हजार, दिल्ली के लिए 92 हजार 843, गुजरात के लिए एक लाख 72 हजार 49, हरियाणा के लिए 99 हजार 224, कर्नाटक के लिए एक लाख 58 हजार 728, मध्य प्रदेश के लिए एक लाख 52 हजार 849 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel