-विनिर्माण क्षेत्र पर जोर और पहली बार काम करने वालों के
लिए प्रोत्साहन
संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष जोर देते हुए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन इएलआइ योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत जहां पहली बार रोजगार करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन 15 हजार रुपये तक मिलेगा. वहीं नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए दो साल की अवधि के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा. इसके साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए दो साल के लिए विस्तरित लाभ दिया जायेगा. इएलआइ योजना की घोषण केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं के पैकेज के हिस्से के रूप में की गयी थी. जिसका कुल बज 2 लाख करोड़ रुपये था. इस योजना में दो भाग हैं जिसमें भाग-ए पहली बार आवेदन करने वालों पर केंद्रित है और भाग-बी नियोक्ताओं पर केंद्रित है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है