पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बुधवार दोपहर बाद गंगा नदी के किनारे स्थित जेपी गंगा पथ पर बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बदमाशों के बीच यह एनकाउंटर हुआ. इस दौरान मोहम्मद राजा नामक एक वांछित अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है और फिलहाल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
कमिश्नर ऑफिस के पास हुआ हुआ एनकाउंटर
पटना के मरीन ड्राइव पर बुधवार को यह एनकाउंटर कमिश्नर ऑफिस के पास हुआ. यह घटना उस वक्त हुई जब एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में कुल सात राउंड गोलियां चलीं. जिसमें तीन गोली अपराधियों ने और चार गोली पुलिस ने चलाई. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए, जबकि एक गोली मोहम्मद रजा के पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल और खून के धब्बों के निशान बरामद हुए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
दो हत्या में वांटेड था अपराधी
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद राजा दो हत्या मामलों में वांटेड था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. ऐसे में पुलिस को आज उसके गंगा पथ से होकर गुजरने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को देखकर आरोपियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्शन में है बिहार पुलिस
बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों में पटना समेत कई इलाकों में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज हुआ है, जिसमें कई मुठभेड़ हो चुकी हैं और कई अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: बेटी के अफेयर से नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम, मारकर खेत में दफनाया