संवाददाता, पटना केंद्रीय विद्युत मंत्रालय 17 जून को पटना में पूर्वी भारत के राज्यों बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के ऊर्जा मंत्रियों और सचिवों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. इस सम्मेलन में बिजली क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे संसाधनों की उपलब्धता, ट्रांसमिशन क्षमता, साइबर सुरक्षा, आइलैंडिंग स्कीम, आपातकालीन विद्युत पुनर्स्थापन योजना और डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति पर चर्चा होगी. सम्मेलन का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय समन्वय के माध्यम से भावी रणनीति तय करना है. सम्मेलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने एनटीपीसी, आरइसी और बीएसपीएचसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें स्थल प्रबंधन, प्रतिनिधियों के स्वागत-सत्कार सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है