प्रतिनिधि, दानापुर
गुरुवार को दिनदहाड़े रूपसपुर थाने के आइएएस कॉलोनी स्थित गिरिजा नंदन इनक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 302 निवासी व अभियंता विवेक कुमार के बंद फ्लैट का ताला काट कर चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. दर्ज प्राथमिकी में विवेक कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 11 बजे फ्लैट बंद कर पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर गये थे. जब शाम करीब पांच बजे वापस लौटकर आये तो देखा कि मेन दरवाजा का ताला काटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज को आराम से खंगाल दिया है और एक लाख 25 हजार नकद और सोने -चांदी के जेवर समेत कीमती सामान चोरी कर लिये. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में कभी कभार पुलिस गश्ती करने आती है. थानाध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर गिरोह का पहचान किया जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामला का खुलासा करने का दावा किया गया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट के बंद तीन फ्लैट और आईएएस कॉलोनी स्थित मुरलीधार वाटिका फ्लैट संख्या 202 बी के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर 20 लाख की संपत्ति चोरी हुई थी, जिसका पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है