28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू छात्र संघ चुनाव : आज से नामांकन फॉर्म होगा जमा, चुनाव प्रचार में आयेगी तेजी

होली की छुट्टी के बाद सोमवार से विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होगी. नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा लिया जायेगा.

संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार से नॉमिनेशन फॉर्म जमा लिया जायेगा. होली की छुट्टी के बाद सोमवार से विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होगी. नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा लिया जायेगा. जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन परिसर में सुबह 9:30 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन फॉर्म जमा लिया जायेगा. वहीं, 20 मार्च को स्क्रूटनी की जायेगी और उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. इसके बाद उम्मीदवार को चुनाव से संबंधित कोई शिकायत हो, तो उन्हें ग्रिवांस सेल में 21 तक अपील करने का मौका दिया जायेगा. उम्मीदवारों की अपील पर अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे. उम्मीदवारों की शिकायत पर अंतिम निर्णय 24 मार्च को जारी किया जायेगा. छात्र संघ चुनाव के लिए 14 कंस्टीट्यूएंसी में कुल 42 बूथ बनाये जायेंगे. हालांकि, होली की छुट्टी की वजह से कैंपस में विद्यार्थियों की संख्या मंगलवार से बढ़ेगी. विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर मीटिंग कर ली गयी है. छात्र सगंठनों से जुड़े सदस्य मंगलवार से विभिन्न हॉस्टलों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने उम्मीदवारों को वोट करने की अपील करेंगे. इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में भी सोमवार से चुनाव की सरगर्मी तेज होगी. छात्र संगठनों की ओर से सेंट्रल पैनल के लिए उम्मीदवारों का चेहरा मंगलवार से साफ होने लगा है.

चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों में बनेंगे कुल 42 बूथ

कॉलेज- काउंसिल मेंबर- कुल बूथपटना कॉलेज- 1- 1पटना सायंस कॉलेज- 2- 3पटना कॉलेज- 2- 5वाणिज्य महाविद्यालय- 1- 3बीएन कॉलेज- 2- 5पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 1- 1वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज- 1- 1मगध महिला कॉलेज- 2- 5कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 1- 1पटना वीमेंस कॉलेज- 4- 9फैकल्टी- काउंसिल मेंबर- बूथफैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ- 1- 1फैकल्टी ऑफ साइंस- 1- 2फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनाटीज- 1- 2फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 2- 3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel