22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रवण व दृष्टि बाधित लड़कियों का कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किया जायेगा नामांकन

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार सोमवार को समावेशी शिक्षा संभाग की बैठक हुई

संवाददाता, पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार सोमवार को समावेशी शिक्षा संभाग की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लक्ष्य के अनुरूप श्रवण बाधित और दृष्टि बाधित छात्राओं का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक ने कहा कि जिले में कुल 33 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं. सभी विद्यालयों में 25-25 श्रवण बाधित और दृष्टि बाधित छात्राओं का नामांकन किया जाना है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और समावेशी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे गांवों में ऐसी लड़कियों को चिह्नित कर बगल के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि रामजीचक मध्य विद्यालय, दानापुर में स्पर्श कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए 90 दिवसीय विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें प्रखंड के दिव्यांग बच्चों को चिह्नित कर नामांकन कराएं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि राजधानी में टीके घोष एकेडमी, अशोक राजपथ के अलावा जिले के कुल 13 संसाधन केंद्र दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित किये जा रहे हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि संसाधन केंद्र पर अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी का लाभ मिले. बैठक में संभाग प्रभारी संध्या कुमारी सिन्हा, शशि कांत सहित संसाधन शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel