-बिहार के गौरव उद्यमियों को मिलेगा सम्मान संवाददाता, पटना लघु उद्योग भारती – बिहार प्रदेश द्वारा 24 (बृहस्पतिवार) को पटना में उद्यमिता सम्मान समारोह सह उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन व राजनीतिक शोध संस्थान में होगा. इस बात की जानकारी लघु उद्योग भारती के महामंत्री शेखर सुमन ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के उद्यमिता क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले गौरवशाली उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग एवं व्यवसाय आयोग के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा और लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया करेंगे. सुमन ने बताया कि समारोह में पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल और रवींद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है