24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बालू कारोबार की आड़ में चल रहा था बड़ा सियासी खेल, EOU की कार्रवाई से खुले कई राज

EOU Raid In Patna: पटना में बालू माफिया पर EOU की बड़ी कार्रवाई ने सत्ता तक पहुंच रखने वाले नेटवर्क की परतें खोल दी हैं. आय से अधिक संपत्ति और अवैध खनन के आरोपों में की गई छापेमारी ने सियासी साजिश की भी गूंज तेज कर दी है.

EOU Raid In Patna: बिहार की राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने बालू कारोबार से जुड़े एक संगठित नेटवर्क पर बड़ा एक्शन लेते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की. टीम को इस कार्रवाई में कुछ ऐसे दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो न सिर्फ अवैध खनन से जुड़ी संपत्ति का ब्योरा देते हैं, बल्कि राजनीति में पैसे के खेल की परतें भी खोलते नजर आ रहे हैं.

राजद समर्थक इंजीनियर सुनील सिंह पूछताछ के घेरे में

EOU की जांच में यह संदेह और गहराया है कि अवैध बालू कारोबार से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में किया गया. इसी कड़ी में इंजीनियर सुनील सिंह को मंगलवार को तलब कर पूछताछ की गई. तीन घंटे चली इस पूछताछ में सुनील से कई आर्थिक लेनदेन और राजनैतिक संपर्कों को लेकर सवाल पूछे गए. सूत्रों के अनुसार, वह कुछ सवालों पर टालमटोल करते नज़र आए.

माफियाओं के नेटवर्क की नई परतें खुलीं

EOU को जिन दस्तावेजों की तलाश थी, उनमें से कई अहम फाइलें टीम को मौके पर मिलीं. इनमें बालू ढुलाई के गुप्त मार्ग, संपत्ति निवेश से जुड़े कागजात, और कथित राजनैतिक लेनदेन के संकेत देने वाले रिकॉर्ड शामिल हैं. एक अधिकारी के अनुसार, अब मामले में कई और नाम सामने आने की संभावना है.

Also Read: जीवित पिता को मृत बताकर बेटे ने नौकरी लेने की कोशिश, दरभंगा में अनुकंपा घोटाले का हुआ पर्दाफाश

शाम तक विस्तृत रिपोर्ट आने की उम्मीद

EOU सूत्रों ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी. विशेषज्ञों की टीम सभी बरामद दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है और यह जांच राज्य की राजनीति, प्रशासन और अवैध कारोबार के गठजोड़ को उजागर करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel