विधायक ने किया निरीक्षण मनेर. बुधवार को किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत स्थित हल्दी छपरा संगम के पास गंगा नदी के तेज धारा व जलस्तर बढ़ते ही कटाव को देखते हुए जल संसाधन विभाग की टीम के साथ विधायक भाई वीरेंद्र स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक भाई वीरेंद्र ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अभिषेक कुमार और टीम को दिखाया कि गंगा नदी के तेज धारा और जलस्तर बढ़ने से काफी तेजी से कटाव हो रहा है. कटाव के कारण किसानों के खेत जल समाधि ले रहे हैं. जिस तरह से कटाव हो रहा है, इससे खेत के बाद हल्दी छपरा गांव भी कटने का अंदेशा भी प्रबल है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के सामने ही मिट्टी का कटना तेजी से शुरू हो गया. इसे देख टीम भी वहां से कुछ दूर हट गयी, जिसके बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ संघर्ष मक्त बल के चेयरमैन से वस्तु स्थिति से अवगत कराया जायेगा. गुरुवार को अध्यक्ष स्थल पर पहुंचकर कटाव को भी देखेंगे और इसके ठोस उपाय पर विचार विमर्श होगा. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां तेजी कटाव रोकने के लिए अस्थायी तौर पर उपाय किए जा रहे हैं. फिर स्थाई तौर पर जिओ बैग लगाकर उसे गैबीयन रस्सी से बांधकर कटाव को रोका जायेगा. वहीं विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि हाल में ही हुए सत्र में कटाव को देखते हुए 1200 मीटर तक कटाव रोकने के लिए उपाय किए जाने के मामले को विधानसभा में उठाया था. मगर सरकार इस बारे में कोई उपाय नहीं किया, जिसका खामियाजा हो रहा है कि पानी बढ़ते ही तेजी से कटाव हो रहा है. निरीक्षण के मौके पर कार्यपालक अभियन्ता बिद्या शंकर बर्मा, सहायक अभियंता संजय कुमार सुमन, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है