आरटीपीएस केंद्रों पर आये 14.85 लाख आवेदनों में से 14.63 लाख का निष्पादन संवाददाता,पटना पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आयी है कि बीते 20 दिनों से रोजाना औसतन 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही हैं. अब तक राज्यभर में कुल सात लाख 53 हजार 143 सोलर लाइटें पंचायतों और वार्डों में लग चुकी हैं. बुधवार को पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर अब तक 14 लाख 85 हजार 340 आवेदन प्राप्त हुए हैं , जिनमें से 14 लाख 63 हजार 284 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. बैठक में सचिव ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट के अनुश्रवण के लिए उनको केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली (सीएमएस) से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस कार्य में पूर्णिया जिला सबसे आगे है जहां 99 प्रतिशत सोलर लाइटें लग चुकी हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन एजेंसियों द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है उन पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन के लिए जहां भूमि का चयन नहीं हुआ है वहां शीघ्र जमीन चिह्नित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है