25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमान हादसे पर सबने जताया शोक

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के यात्री विमान की दुर्घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया है.

संवाददाता,पटना राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के यात्री विमान की दुर्घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया है. उन्होंने कहा कि इस भयावह हादसे से प्रभावित लोगों के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भीषण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने खुद को इस घटना से मर्माहत और स्तब्ध बताया है. पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन ने विमान हादसे को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि यह हादसा बहुत ही दुखद है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने अहमदाबाद हवाई दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हृदय विदारक विमान हादसे में हताहतों के प्रति मेरी अश्रुपूरित संवेदनाएं हैं. वहीं, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया है. भाकपा माले केंद्रीय कमेटी ने बयान जारी कर कहा है कि अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की घटना बहुत ही दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel