संवाददाता, पटना
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसेवा के प्रति संवेदनशील सोच का प्रमाण है. उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किये जाने के निर्णय का स्वागत किया. साथ ही इसे राज्य के एक करोड़ नौ लाख से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि यह महज एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को आत्मसम्मान, सामाजिक सुरक्षा और गरिमामय जीवन का अधिकार दिलाने की दिशा में उठाया गया एक निर्णायक एवं दूरगामी कदम है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि काम ही हमारे नेता की पहचान है, जबकि विपक्ष की राजनीति आज भी झूठे वादों और दुष्प्रचार तक ही सीमित रह गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है