संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंजीनियरिंग जेइइ और मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए 27 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है, जो बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर 11वीं में अध्ययनरत हैं और वर्ष 2027 में जेइइ मेन या नीट यूजी की तैयारी करना चाहते हैं. परीक्षा पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में एक पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा 11 बजे से दो बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए 10 बजे तक ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. एडमिट कार्ड 18 जुलाई से वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध रहेगा. समिति ने स्पष्ट किया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है