22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: मानव तस्करी की शिकार विदेशी महिला-बच्चों पर नहीं चलेगा मुकदमा, बिहार बनाएगा संयुक्त टास्क फोर्स

Exclusive: बिहार से जुड़ी नेपाल और बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय मानव-तस्करी नेटवर्क पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समन्वय आधारित एक नई रणनीति को अमल में लाने का निर्णय लिया है. इस नीति के तहत सीमा से सटे जिलों में जिला प्रशासन और प्रभावशाली गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से संयुक्त टास्क फोर्स (जेटीएफ ) गठित की जाएगी. ये टास्क फोर्स पीड़ितों की पहचान, सुरक्षा और पुनर्वास जैसे मामलों की सतत निगरानी करेगी. यह निर्णय पुलिस महानिदेशक विनय कुमार की स्वीकृति के बाद प्रभावी किया जा रहा है.

अनुज शर्मा/ Exclusive: बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा अनुमोदित उच्चस्तरीय निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि मानव तस्करी का शिकार कोई भी विदेशी महिला या बच्चा, यदि वैध यात्रा दस्तावेज के बिना भारत में पाया जाता है, तो उसे विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत अभियोजन का सामना नहीं करना पड़ेगा. यानी यदि जांच में यह साबित होता है कि वह व्यक्ति अपनी इच्छा से भारत नहीं आया और किसी आपराधिक गतिविधि में जानबूझकर शामिल नहीं है, तो उस पर विदेशी अधिनियम अथवा अन्य किसी दंडात्मक प्रावधान के तहत आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा. यदि पहले से कोई आरोप पत्र दायर किया गया हो, तो अभियोजन पक्ष उसे वापस लेने की कार्रवाई प्रारंभ करेगा.

सीमावर्ती जिला संवेदनशील घोषित

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिलों को विशेष रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है. इन जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नेपाल एवं बांग्लादेश के समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. इस प्रक्रिया में एसएसबी, कस्टम विभाग, जिला प्रशासन और प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों की भागीदारी भी अनिवार्य होगी.

कार्ययोजना और रणनीति तैयार

संयुक्त टास्क फोर्स एक साझा कार्ययोजना और रणनीति तैयार करेगी, जिसकी रिपोर्ट बिहार सरकार के गृह विभाग के माध्यम से भारत सरकार को सौंपी जाएगी. मानव तस्करी से संबंधित किसी भी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी की स्थिति में विदेश मंत्रालय को तत्काल सूचित करना आवश्यक होगा. इस समन्वय की प्रमुख एजेंसी नई दिल्ली स्थित एमईए की सीपीवी शाखा होगी, जो विदेश मंत्रालय के स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

Also Read: Bihar Train News: इस जिले में पोरबंदर एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एसी कोच का शीशा चकनाचूर, यात्रियों के बीच हड़कंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel