पटना . बिहार संग्रहालय के ओरिएंटेशन हॉल में बिहार के समकालीन कलाकार अशोक तिवारी की पुनरावलोकन प्रदर्शनी लगायी गयी है. संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, पद्मश्री प्रो श्याम शर्मा व अशोक तिवारी ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया. महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कलाकारों का जितना सम्मान मिला चाहिए, उतना नहीं मिलता. बिहार संग्रहालय में कलाकारों की प्रदर्शनी लगाने से उनकी डॉक्यूमेंट्री बन जाती है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलती है. संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि कला का अर्थ ही सौंदर्य है. अशोक तिवारी की जो प्रदर्शनी लगी है, वह भारतीय कला की व्याख्या करती है. अशोक तिवारी ने कहा कि जब वह पटना आर्ट कॉलेज के छात्र थे, तभी प्रख्यात कलाकार एमएफ हुसैन का आगमन हुआ था. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व ने मुझे बहुत प्रेरित किया और मैं पेंटिंग के क्षेत्र में तल्लीनता से सक्रिय हो गया. मेरे गुरुदेव प्रो श्याम शर्मा ने भी मेरे जीवन को बदलने में सार्थक भूमिका निभायी है. विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि अशोक तिवारी की पेंटिंग देखने में शांति का अनुभव होता है. इस अवसर पर बिहार कला मंच के सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध कलाकार और कला समीक्षक कलाकार मनोज बच्चन, क्यूरेटर बीके गुप्ता समेत राज्य के कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है