21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीज वितरण को लेकर 17 किसान सलाहकारों से मांगा स्पष्टीकरण

patna news: मसौढ़ी. खरीफ सीजन के बीज वितरण में लापरवाही अब किसान सलाहकारों पर भारी पड़ने लगी है.

मसौढ़ी. खरीफ सीजन के बीज वितरण में लापरवाही अब किसान सलाहकारों पर भारी पड़ने लगी है. धनरूआ प्रखंड की 17 पंचायतों में बीज उठाव की बेहद धीमी रफ्तार पर कृषि विभाग सख्त हो गया है. बीज वितरण में उदासीनता बरतने वाले सभी 17 पंचायतों के किसान सलाहकारों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही 20 जून तक सभी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बीज वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड कृषि कार्यालय के मुताबिक, इस बार मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत धान बीज का वितरण लक्ष्य 13.80 क्विंटल रखा गया था, जिसके विरुद्ध अब तक मात्र 2.40 क्विंटल ही वितरण हो सका है. वहीं कुल 55 क्विंटल धान बीज के लक्ष्य के सापेक्ष महज 11.96 क्विंटल ही किसानों तक पहुंचा है. इसी तरह मक्का का लक्ष्य 14 क्विंटल था, लेकिन मात्र 0.88 क्विंटल का ही उठाव हुआ है. ढैंचा बीज का लक्ष्य भी 55 क्विंटल तय किया गया, जबकि अब तक सिर्फ 11.96 क्विंटल ही वितरित हो सका है. अरहर बीज की स्थिति भी चिंताजनक है. 25 क्विंटल के लक्ष्य में अब तक सिर्फ 0.72 क्विंटल का ही उठाव किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने किसान सलाहकारों को चेतावनी दी है कि यदि तय समय-सीमा में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel