Expressway In Bihar: बिहार के लोगों को लगातार पुल-पुलियों से लेकर सड़कों की सौगात दी जा रही है, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर हो रही. इस बीच करीब 132 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है, जिससे बिहार के लोगों का दिल्ली पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. दरअसल, उत्तर बिहार और पूर्वांचल के बीच कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने वाली है. गाजीपुर-बलिया-मांझी फोरलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से शुरू होगा जो कि, बलिया होते हुए बिहार तक पहुंचेगा. बिहार में छपरा, हाजीपुर और पटना जैसे प्रमुख शहरों तक यह एक्सप्रेसवे पहुंचेगा.
छपरा-दिल्ली के बीच सफर आसान
साफ तौर पर कहा जा रहा है कि, सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी. गाजीपुर–मांझी एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली और लखनऊ से आने-जाने वाले गाड़ी सीधे बिहार के मांझी और छपरा क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे. यानी कि, छपरा से दिल्ली आना-जाना बेहद ही आसान हो जाएगा. इसे साथ ही लोगों के 4 से 5 घंटे समय की भी बचत होगी. बिहार सीमा पर स्थित मांझी पुल इस एक्सप्रेसवे छपरा, हाजीपुर और पटना तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस कॉरिडोर के जरिये औद्योगिक और कृषि उत्पादों की ढुलाई भी आसानी से हो सकेगी.
मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
बता दें कि, यह एक्सप्रेसवे यातायात व्यवस्था में क्रांति लाने वाला बताया जा रहा है. गाज़ीपुर से बलिया तक इस एक्सप्रेसवे का करीब 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा आता है. निर्माण कार्य तेजी से जारी है. भूमि अधिग्रहण और सिविल वर्क भी जारी है. इस एक्सप्रेसवे से व्यापार के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उभरेंगे. दरअसल, यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ेगी, बल्कि पूरे पूर्वी भारत की आर्थिक और सामाजिक गति को एक नई दिशा देगी. पूर्वांचल से बिहार की कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिलेगा.