बाढ़. सकसोहरा रोड रेलवे गुमती निवासी कारोबारी आशुतोष कुमार से दिनदहाड़े उसके घर पर पहुंच कर बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. आरोपियों ने रुपए का भुगतान नहीं करने पर जान मारने की भी धमकी दी है. पीड़ित कारोबारी की पत्नी निशा देवी का आरोप है कि छोटे कारोबार होने के कारण इतनी बड़ी राशि देने में वह असमर्थ है. जब उसने लाचारी दिखाई तो अपराधियों ने दुकान बंद कर पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी. इस संबंध में पुलिस ने कारोबारी की पत्नी के बयान पर रंगदारी और धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है जिसमें शांति टोला निवासी हर्ष कुमार, अमरजीत कुमार ,बुढ़नीचक निवासी गोलू यादव, अंजनी यादव, नाथचक निवासी साहिल कुमार, कमरापर निवासी दुर्गेश कुमार तथा सात अज्ञात को नामजद किया गया है.
एटीएम में फंसा कार्ड, खाते से 68,200 की निकासी
मसौढ़ी. तारेगना रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में एक ग्राहक का डेबिट कार्ड फंस जाने के बाद उसके खाते से 68,200 रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी का यह मामला पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दर्ज कराया गया है. पुनपुन थाना के घोपतपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार मंगलवार को रकम निकासी के लिए तारेगना रेलवे स्टेशन स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गये. इस दौरान उनका कार्ड मशीन में फंस गया. उसी दौरान एक अजनबी युवक आया और एक नंबर दिया, उस नंबर पर कॉल करने पर युवक को बताया गया कि बैंक के पास स्थित एटीएम पर रजिस्टर में लॉगिन करने पर तकनीशियन कार्ड निकाल देगा. धर्मेंद्र जब वहां से निकले, उसी दौरान उनके खाते से कुल 68,200 रुपये की अवैध निकासी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है