पटना सिटी. दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव स्थित राजकीय क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार की संख्या में आये युवकों ने हथियार चमकाते हुए प्राचार्य मो सौहैलूउदीन अंसारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. प्राचार्य ने इस संबंध में लिखित शिकायत दीदारगंज थाना में दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने बताया कि खाजेकलां थाना के कंघिया टोला मुहल्ला निवासी प्राचार्य मो सौहैलूउदीन अंसारी ने दर्ज शिकायत में कहा है कि बीते 18 जुलाई को सुबह 11 बजे फतेहपुर निवासी शिवम, गौरीचक निवासी ललन कुमार, विशाल और अमन विद्यालय में जबरन आ गया. आरोप है कि शिवम ने हथियार लहराते हुए कहा कि दस लाख रुपये रंगदारी मांग रहे हैं क्यों नहीं देते हो. प्राचार्य ने यह भी बताया कि डर से दस हजार रुपये उसी समय दे दिया. आरोपित ललन पर सोने की चेन झपटने और विशाल पर सरकारी फाइल फाड़ने का आरोप लगाया है. जबकि अमन बैग में रखा बीस हजार रुपये निकाल लिया. प्राचार्य का कहना है कि आरोपितों ने पूर्व में दायर परिवाद पत्र को उठाने की चेतावनी भी दी है. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 247 /25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है