– परीक्षा में शामिल होने के लिए एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.संवाददाता, पटना
इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दे दिया है. इन सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में आयोजित किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जायेगा. समिति ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित वैसे रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में पास हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये हैं. इसके साथ फेल स्टूडेंट्स को छात्रहित में अपवादस्वरूप विशेष अवसर दिया गया है. परीक्षा से वंचित व एक-दो विषय या फेल होने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे स्टूडेंट्स उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना एडमिशन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके. ऐसे स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षाफल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा.सत्र 2021-23 व 2022-24 वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए भर सकते हैं फॉर्म
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स, इसके साथ सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 के स्टूडेंट्स जो परीक्षा में शामिल होकर फेल रहे हों और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पात्र होने के बाद भी शामिल नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहे तो इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आनंद किशोर ने कहा कि यदि इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में फेल कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन किये जाने के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है और स्क्रूटनी के बाद प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में पास हो जाता है, तो उस विद्यार्थी का इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है