संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के पटना हाइस्कूल में आयोजित गृहरक्षक दक्षता परीक्षा के दौरान फर्जी महिला अभ्यर्थी संगीता कुमारी को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. संगीता मूल रूप से मनेर की रहने वाली है. हालांकि बेऊर तेजप्रताप नगर में रहती हैं. वह बाढ़ के बेढ़ना की रहने वाली संगीता कुमारी के बदले में शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने पहुंची थी. लेकिन कागजात की जांच के क्रम में उसके फोटो व चेहरे का मिलान किया गया. इसके बाद वह पकड़ी गयी. उसके पास से बिहार गृह रक्षावाहिनी शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड की कॉपी बरामद की गयी है. प्रवेश पत्र पर मूल अभ्यर्थी से मिलता-जुलता फोटो स्कैन कर लगाया गया था. इस संबंध में गृह रक्षावाहिनी के निरीक्षक महीप कुमार के बयान पर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे कोर्ट के समीप उपस्थित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है