22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपतचक के मितनचक में बन रही थी नकली शराब, रैपर व बोतल बरामद

patna news: फुलवारीशरीफ. संपतचक में मितन चक इलाके में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार चल रहा था.

फुलवारीशरीफ. संपतचक में मितन चक इलाके में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार चल रहा था. यहां नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गयी है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने छापेमारी कर यहां भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब निर्मित शराब शराब के डब्बे रैपर बोतल मशीन पैकिंग स्टीकर आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम ने बताया कि सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा पहले मितन चक पहुंचकर सही जानकारी ली गयी उसके बाद एक टीम बनाकर उक्त जगह पर छापेमारी की गयी. मितनचक मुसहरी गोपालपुर थाना इलाके मे छापामारी करते हुए मौके से 207 बोतल नकली अंग्रेजी शराब क्यूआर स्कैन, 500 पीस अलग-अलग ब्रांड के शराब कि खाली बोतल 500 पिस शराब पैकेट में लगने वाले ढक्कन लगभग 1000 पीस बरामद के साथ शराब में मिलाने बाला 2 रंग डिब्बा भी बरामद किया है.

हालांकि कि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने आगे बतलाया कि यह विदेशी शराब बनाने में होम्योपैथिक दवा का भी इस्तेमाल कर रहे थे. फिलहाल पुलिस नकली शराब, शराब की खाली बोतल, क्यूआर स्कैन आदि को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहटा. बुधवार को बिहटा पुलिस ने बिहटा ब्लॉक रोड से 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मनेर टोला निवासी अनिरुद्ध कुमार और छिहनतर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर ट्रेन से शराब से भरा बैग लेकर उतरे हैं और बाइक से उसकी आपूर्ति करने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लॉक रोड पर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक से भागने लगे, लेकिन पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया. बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel