21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रांड के नाम पर नकली पाइप फैक्ट्री का भंडाफोड़, किया सील

patna news: बिहटा . प्रख्यात ब्रांड प्रिंस पाइप्स के नाम पर नकली पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री का बिहटा में भंडाफोड़ हुआ है.

बिहटा . प्रख्यात ब्रांड प्रिंस पाइप्स के नाम पर नकली पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री का बिहटा में भंडाफोड़ हुआ है. यह फैक्ट्री बिहटा क्षेत्र के सोन नदी किनारे लेखन टोला गांव में अवैध रूप से चलायी जा रही थी. मंगलवार को प्रिंस कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली पाइप बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रिंस कंपनी के मुजफ्फरपुर यूनिट के अधिकारी राकेश कुमार सिंह को यह सूचना मिल रही थी कि बिहटा इलाके में प्रिंस ब्रांड के नाम से नकली पाइप तैयार किया जा रहा है. कंपनी की आंतरिक जांच के बाद पुष्टि होने पर अधिकारियों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना पर बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से लगभग 500 से अधिक नकली पाइप जब्त किया गया. जिन पर प्रिंस कंपनी का नाम और लोगो अंकित था. पुलिस ने फैक्ट्री में कार्यरत दो मजदूरों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि फैक्ट्री संचालक हरेंद्र कुमार उपाध्याय, जो भोजपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है, पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि यह फैक्ट्री पूरी तरह अवैध थी और कंपनी की ब्रांडिंग का दुरुपयोग कर बाजार में नकली सामान की आपूर्ति की जा रही थी. फैक्ट्री को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया है और जब्त पाइपों को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. कंपनी की ओर से लिखित शिकायत भी थाना में दर्ज करायी जा रही है. फरार फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि नकली पाइप कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी और इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel