पटना सिटी.सफेद रंग की कार में पुलिस के लोगो, स्टिकर और वर्दी पहने दारोगा जी का रौब देख सहमे उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो भेद खुल गया. तलाशी के दौरान कार से 1105 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब 199 लीटर है. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 75 हजार रुपये आंकी गयी है.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कार से शराब की डिलवरी की जानी है. इसी सूचना पर बुधवार सुबह मद्य निषेध निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया. अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाइपास रोड में नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास टीम कार का इंतजार कर रही थी. जैसे ही कार आयी, उसे रोका गया, लेकिन उसमें बैठे दारोगा और पुलिस का स्टिकर देख टीम को शुरुआत में लगा की गलत सूचना मिली है. लेकिन शक के आधार पर गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गयी, तो कार से 1105 पीस टेट्रा पैक बरामद की गयी. इसके बाद टीम ने शराब को देखते ही वर्दी में बैठे छपरा निवासी रवि किशन और कार के चालक मनेर निवासी रौशन कुमार को पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने पकड़े गये लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि पटना में ही शराब की आपूर्ति करनी थी. इसी को लेकर आया था.चार माह पहले भोजपुर में पकड़ाया था वर्दी के साथ रवि
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि लगभग तीन-चार माह पहले रवि को भोजपुर में भी वर्दी पहन कर शराब के साथ भोजपुर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा था. जहां से वो जेल गया था. इसके बाद फिर से शराब के धंधे में लग गया. सहायक आयुक्त ने बताया कि पकड़े गये शराब तस्करों से टीम यह पता लगा रही है कि शराब तस्करी के धंधे में कौन-कौन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है