24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बन रहे नकली नवरत्न तेल, डेटॉल साबुन, हार्पिक और सिगरेट! डुपलिकेट डाबर हनीटस भी हो रहा था तैयार

Bihar News: बिहार में नकली साबुन, तेल और हार्पिक बनाने का काम चोरी-छिपे हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी की तो कई खुलासे हुए. नकली कंपनी चलाने वालों को गिरफ्तार किया गया.

बिहार में नकली सामान बनाने का काम चोरी-छिपे चल रहा था. नामी तेल-साबुन आदि कंपनी के नकली प्रोडक्ट बरामद हुए हैं. लखीसराय और समस्तीपुर में छापेमारी की गयी. लखीसराय में नकली नवरत्न तेल और नकली सिगरेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और भारी मात्रा में नकली तेल का रीपर, कच्चा माल और सिगरेट का डिब्बा आदि बरामद किया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

लखीसराय में नकली ठंडा तेल और सिगरेट बरामद

सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय शहर के पंजाबी मुहल्ले में छापेमारी की. यहां नकली नवरत्न तेल और नकली सिगरेट बन रहा था. पुलिस ने इस कंपनी को चलाने वाले सहदेव मोदी को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाबी मोहल्ला में नकली सिगरेट और नकली ठंडा तेल बनता. जब छापेमारी की गयी तो भारी मात्रा में तेल का रीपर और नकली सिगरेट का डिब्बा और कच्चा माल बरामद हुआ.

ALSO READ: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, चप्पे-चप्पे की ली गयी तलाशी

30Lak 25 30062025 67 C671Bha107740402
लखीसराय से बरामद नकली प्रोडक्ट

नकली सामान बनाने वाला मशीन जब्त

पुलिस ने साढ़े 7 लाख रुपए भी बरामद किए. अब गुप्त सूचना के निशानदेही पर छापेमारी चल रही है और नकली सामान बनाने वाले मशीन को बरामद करने के लिए पुलिस एक्टिव है. एसडीपीओ ने कहा कि नकली सामान को किन-किन शहरों में खपाया जाता था, इसका पता भी पुलिस कर रही है.

गिरोह में कई लोग शामिल

एसडीपीओ ने कहा कि काफी दिनों से यहां नकली सामान का पैकेजिंग हो रहा था. यह छापेमारी अभी जारी रहेगी. सहदेव मोदी के अलावा भी इस कार्य में लोग संलिप्त हैं. जिसका पता लगाया जा रहा है.

समस्तीपुर में नकली डेटॉल साबुन का खेप जब्त

वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में भी नकली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. कंपनी के प्रतिनिधि से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने बंगरा थाने के सिरसिया के एक घर में छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली प्रोडेक्ट बरामद किया.पास के ही एक किराना दुकान से 900 पीस नकली डेटॉल साबुन बरामद किया. दुकानदार से कागज मांगा गया तो कोई कागजात पेश नहीं कर सका.

नकली हार्पिक टॉयलेट क्लीनर और हनीटस बरामद

पूछताछ में पता चला कि गृहस्वामी सुनील कुमार है. जिनके घर से हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का डब्बा, हार्पिक का लूज कैमिकल, स्टीकर आदि भी मिला. डाबर हनीटस का भरा और खाली बोतल, ढक्कन आदि भी पुलिस ने बरामद किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel