संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ गीता कुमारी और समाजशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो स्निग्धा प्रसाद को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया. डॉ गीता कुमारी ने कॉलेज में लगभग 29 वर्षों तक दर्शनशास्त्र की अध्यापन सेवा प्रदान की. वह न केवल विभाग की एक समर्पित शिक्षिका रहीं, बल्कि कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में भी उन्होंने सक्रिय व कुशल भूमिका निभायी. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अनुमाला सिंह, गोपाल कुमार और छात्राएं मौजूद रहीं. सभी ने डॉ गीता कुमारी के अनुशासित, स्नेहशील एवं कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसी अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो स्निग्धा प्रसाद, जो 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुई थीं, को भी औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है