संवाददाता, पटना
पटना लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो राकेश वर्मा को मंगलवार को विदाई दी गयी. विदाई समारोह पटना लॉ कॉलेज के शताब्दी भवन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विशेष कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा ने की व धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमरे आलम ने किया. प्रो राकेश वर्मा एवं उनकी धर्म पत्नी को प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि कॉलेज में बदलाव होगा और सभी छात्र नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहें अन्यथा वे परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो राकेश वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटना लॉ कॉलेज कि प्राचीन इतिहास को जानने की जरूरत है. कार्यक्रम में डॉ सुरुचि, डॉ रुचि सिंह, सौरभ, सतीश कुमार, रवींद्र कुमार, डॉ कमरे आलम, राहिला इमाम, वंदना कुमारी व डॉ विजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है