संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता 22 मई को बक्सर कूच करेंगे. प्रधानमंत्री के बक्सर आगमन से एक दिन पहले बक्सर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान मौन प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. यह निर्णय स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम पटना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक डॉ श्यामनंदन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक की शुरुआत में किसान नेता और ओजस्वी वक्ता दिवंगत अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखा गया. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनेश कुमार सिंह,अशोक प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह,अमेरिका महतो,शाहीद कमाल,संजीव कुमार, गोपाल शर्मा,मनोज कुमार,रामायण सिंह,मणिलाल,उडयन राय,मिथिलेश कुमार शर्मा,अशोक प्रियदर्शी,सत्येंद्र नारायण सिंह,उमेश सिंह,जनक देव सिंह, नरेश यादव,भोला यादव और वशिष्ठ शर्मा आदि ने अपना सुझाव बैठक में दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है