पटना. गन्ना उद्योग विभाग ने छठ पर्व के मद्देनजर गुड़ की पैकेजिंग और उसको बेचने के तरीके (मार्केटिंग) सिखाने का निर्णय लिया है. इसके लिए विभाग किसानों को प्रशिक्षण देगा. यह कदम बंद पड़ी चीनी मिलों मसलन सकरी और रैयाम क्षेत्र के किसानों के लाभ के लिए उठाये गये हैं. इस संबंध में संबंधित ईख पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. इसी तरह गैर चीनी मिल के किसानों को गन्ना जूस पेरने वाले व्यापरियों के साथ जोड़ा जायेगा, ताकि वह अपनी फसल का बेहतर लाभ उठा सकें. इसके अलावा ईख पदाधिकारी के जरिये सभी जनसेवकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कम से कम एक गांव को गन्ना गांव के रूप में विकसित किया जाये. ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बंद चीनी मिल खासतौर पर बंद सकरी/ रैयाम मिलों के महाप्रबंधकों को लिखा है कि वह राजस्व अभिलेख अपडेट करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है